Thursday, July 11, 2013

IHTM establishes TOURISM INFORMATION & FACILITATION CENTRE

रोहतक, 11 जुलाई। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के इंस्टीटयूट आफॅ होटल एण्ड टूरिज्म मैनजमेंट (आईएचटीएम) में 1 अगस्त से टूरिज्म इंर्फोमेशन एण्ड फेसीलीटेशन सेंटर प्रारंभ किया जा रहा है। इस विशिष्ट केन्द्र के तहत हरियाणा के पर्यटक स्थलों की विस्तृत जानकारी समेत पर्यटन परामर्श प्रदान किया जाएगा।
विश्वविद्यालय प्रवक्ता ने बताया कि इस परामर्श केेन्द्र के कार्य का समन्वयन प्राध्यापक डा रणबीर सिंह एंव डा अमित कुमार करेंगे। यह परामर्श  सुविधा शुक्रवार एवं शनिवार को प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक उपलब्ध रहेगा। आई एच टी एम  निदेशक प्रो दलीप सिंह ने कहा कि इस प्रकार पर्यटन सूचना परामर्श केन्द्र अनूठी सुविधा है जो कि संभवतया: तथा भारत में किसी भी विश्वविद्यालय में पहली बार प्रारंभ किया जा रहा है। इस पहल से आईएचटीएम का पर्यटन प्रबंधन विभाग सामुदायिक संवाद की पहल कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस केन्द्र के तत्वावधान में पर्यटन प्रबंधन-एमटीएम/बीटीएम के विद्यार्थियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्राप्त होगा। जो कि उनके कॅरियर के लिए लाभदायक रहेगा।

1 comment:

  1. Dear DPRMDURTK! Congratulations for starting a blog. Really, It's a good step.

    ReplyDelete