Thursday, January 23, 2014

NATIONAL SEMINAR ON UNHEARD REGIONAL CREATIVE VOICES AND INDIAN LITERATURE , Jan. 23, 2014

 Creativity rose to its crescendo, with authors-poets, sharing their creative experiences and expressing their creative process in the National Seminar on UNHEARD REGIONAL CREATIVE VOICES AND INDIAN LITERATURE which commenced here today in Maharshi Dayanand University (MDU).  The Dept. of English & Foreign Languages and the Dean, Student’s Welfare office is organizing this two day National Seminar.
          MDU Vice Chancellor H.S.Chahal while inaugurating the seminar said that literature and culture are essential part of life. Literature encompasses love and truth, and all finer feelings of humanity.  He said that literature helps in transcending the narrow boundaries of life, and ascend to the higher life of universality. He congratulated the organizers for projecting the regional creative voices. Senior Faculty members Prof. Surender Singh Sangwan threw the light on the background of this seminar. He termed literature as a great river which encompasses myriad literary tributaries, and spoke about literature and culture as symbol of human  and societal identity.
          Speaking in the seminar, author B.L. Gautam said that writer create illusion of reality. He said that a writer has a child within who plays with his/her perception of realities, and create a new literary world. He suggested that if one intends to exist, one has to create his/her own story. He opined that literature especially novel can provide answers to many socio-cultural problems.
          Noted author Bhagwan Das Morwal said that India is a country of multi-language and multi-culture. Each region has its own socio-cultural nuances. Creative persons need to highlight the rich pluralistic  traditions of our country, he added. He read a passage from his acclaimed novel RET, and shared his creative experiences vis-à-vis writing about his native land Mewat.
          Noted poet Amit Dahiya ‘Baadshah’ said that poetry is a strong medium of reaching one and all. He said that all creative expressions, including poetry must be relevant to the time and age concerned. Explaining the poetic journey, Amit Dahiya opined that writing poetry is a fine craft like carpentry or farming.  He recited his poems- A Passing Voice, Bhiksha, Mitti, Father Days’, Happy Diwali in Lajpat Nagar and Last Will of the Tiger, etc., and expressed a wide range of human emotions by his fantastic poetic recitation.
          Acclaimed Haryanvi poet- author Jagbir Rathee said that poetic creativity must be expressed with full flow of feelings and emotions. He said that pain- physical, mental, emotional- too spark off literary creativity. He emphasized on honing creative imagination for literary pursuits. Jagbir Rathee recited his famous poem- MAATI KA CHULHA- and made eyes moist with his emotional poetic rendering of this poem which talked about break down of joint family system.
          Head, Dept. of English and Foreign Languages Prof. S.P.S Dahiya expressed the Vote of Thanks. He informed that the Department will organize an International Seminar in the month of October. He said that this seminar was unique as it has provided a foundation for regional creative voices. Faculty members Dr. Randeep Rana and Dr. Jaibir Hooda conducted session(s) of the seminar.
          Notably, academicians, research scholars, and students are attending this two day National Seminar. Regional Literature in all its genres- poetry, drama, prose, etc. is in focus in this two day National Seminar.
                                    


Wednesday, September 4, 2013

"SUSTAINABLE HOSPITALITY & TOURISM IS THE NEED OF THE HOUR"


  The concept of Green Hospitality and Tourism is an economical concept, and Sustainable Tourism is the need of the hour. This was stated by noted environmentalist and celebrated environmental business speaker Vasu Ritu Primlani in her key note address in the Seminar on ENVIRONMENTAL AND BUSINESS ISSUES IN HOSPITALITY & TOURISM INDUSTRY organized today in Institute of Hotel & Tourism Management (IHTM) of Maharshi Dayanand University (MDU).
        In her thought-provoking address Vasu Ritu Primlani focussed on strategies required for green hospitality in India. She gave tips on pollution prevention, water conservation, storm water management, solid waste management, energy conservation in hospitality sector. She also highlighted the economical benefits of Sustainability in Hospitality & Tourism sector. She answered the queries of delegates after her address.
        Earlier, Organizing Secretary of the seminar Dr. Ashish Dahiya explained the background of the Seminar. He said that Environment and Sustainability are important factors in today’s world. Director, IHTM Prof. Daleep Singh said that keeping in view the looming energy crisis at global level, eco-friendly and energy saving hospitality and tourism is needed. Faculty member of IHTM, delegates from Hospitality and Tourism institutes, students of IHTM were present in the seminar.

Saturday, August 10, 2013

HARYANA C.M. INAUGURATES NEW BUILDINGS IN MDU, AUG 10.

Haryana Chief Minister Bhupinder Singh Hooda today inaugurated four newly constructed buildings in Maharshi Dayanand University (MDU). The inaugurated buildings include University Secretariat, Pariksha Sadan (Examination Wing), Vishwavidyalaya Haat (Shopping complex), and Bank Square (Banking Complex).
        MDU Vice Chancellor Er. H.S. Chahal expressed the gratitude of Chief Minister for inaugurating the University buildings and taking keen interest in the development of the varsity. Notably, University Secretariat has been built at the cost of Rs. 23.29 crore. It has total covered area of 7206 sq. meter.. Pariksha Sadan, which will house all offices related to examination work, has total covered area of 7830 sq.meter, and has been built at cost of Rs. 20.48 crore. The University Secretariat and Pariksha Sadan building adhere to Green Building norms, and have been designed in corporate style office mode.
Vishwavidyalaya Haat is the new shopping complex encompassing 16 shops and 2 halls meant for restaurant. It has covered area of 362.70 sq.meter, and has been built at the cost of Rs. 1.91 crore. Bank Square will house bank(s). It has all the facilities required for banking purpose. The building has been built at a cost of Rs. 2.13 crore, and has total covered area of 630 sq.meter. All these buildings will boost the infrastructure facilities on the campus, informed Vice Chancellor Chahal.


        MLA’s Srikrishan Hooda, Anand Singh Dangi, Bharat Bhushan Batra, Shakuntala Khatak, Officers of Rohtak District Administration, MDU Registrar Dr. S.P. Vats, Controller of Examination Dr. B.S. Sindhu, other University functionaries, varsity faculty members and employees, and other distinguished guests were present during the inauguration ceremonies organized in MDU today .




Tuesday, July 30, 2013

सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए एनएसएस प्रभावी माध्यम: मदवि कुलपति



 
 सामाजिक कुरीतियों से मुक्ति दिलाने के लिए जन-मानस को जागृत करना होगा। इस संदर्भ में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) प्रभावी माध्यम है। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के कुलपति एच एस चहल ने आज ये उद्गार विश्वविद्यालय में आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) कार्यक्रम अधिकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में व्यक्त किए। वे बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे।

कुलपति एच एस चहल  ने राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम को सामाजिक ज्योति की संज्ञा दी। उन्होनें बताया कि इस कार्यक्रम के जरिए सामाजिक उजाला फैलाया जा सकता है। गांवो, कस्बों तथा शहरों में स्वास्थ्य जागरूकता, स्वच्छता अभियान तथा साक्षरता अभियान को बढ़ावा देने का काम भी एनएसएस के जरिए किया जा सकता है, ऐसा उनका कहना था। स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्ररेणा लेकर, भगवत गीता के निष्काम कर्म के दर्शन पर कार्य करने का आह्वान कुलपति चहल ने किया। अपने पिता प्रतिष्ठित शिक्षाविद स्व० हरनंदराय के जीवन प्रसंग का उल्लेख कर सामाजिक प्रतिबद्धता की बात कुलपति ने रखी।
कार्यक्रम का संचालन मदवि के एन एस एस समन्वयक डा रणबीर सिंह गुलिया ने किया। उन्होंने बताया कि इस सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतगर्त एन एस एस कार्यक्रम अधिकारियों को विविध पहलुओं पर ज्ञान प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षण समन्वयक सत्वीर सिंह मलिक ने कहा कि पूरे प्रदेश में एनएसएस कार्यक्रम सामाजिक जागरूकता का पर्याय बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि एनएसएस के जरिए निरक्षरता दूर करने के प्रयास किए जाएंगे।
समापन समारोह में प्रतिभागी सारिका गुप्ता, सहायक प्रोफेसर , कन्या महाविद्यालय, खरखौदा तथा पवन कुमार शर्मा, व्याख्याता, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सोहना ने फीडबैक प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मदवि के प्रोवोस्ट प्रो एस एस चाहर, राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो राजेन्द्र शर्मा, समेत विवि प्राध्यापक गण, लगभग 50 प्रतिभागी, एनएसएस कार्यालय के स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।


Friday, July 26, 2013

MDU ANNUAL SPORTS PRIZE DISTRIBUTION FUNCTION

हरियाणा प्रदेश शिक्षा तथा खेल क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर रहा है। प्रदेश की गतिशील शिक्षा तथा खेल नीति की वजह से शिक्षा एवं खेल क्षेत्र में बेहतरीन उपलब्धियां हासिल हो रही है। इस प्रगति की दौड़ को बरकरार रखने के लिए विश्वविद्यालयों को भी अपना योगदान देना होगा। हरियाणा की शिक्षा मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल ने ये उद्गार आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के वार्षिक खेल पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। मुख्य अतिथि ने मदवि प्रशासन, प्राध्यापकों, विद्यार्थियों एंव खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय मूल्याँकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) द्वारा ए ग्रेड प्रदान किए जाने पर हार्दिक बधाई दी।
    शिक्षा मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश पूरे राष्ट्र का शिक्षा हब बनता जा रहा है। जरूरत है कि इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ शैक्षणिक गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इस संदर्भ में शिक्षक वर्ग से उन्होंने आह्वान किया कि वे अपनी जिम्मेदारी को निष्ठापूर्वक निभाते हुए विद्यार्थियों का सही मार्गदर्शन करें।
    शिक्षा मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल ने विद्यार्थी वर्ग से आह्वान किया कि वे कौशल विकास की ओर ध्यान दें। भारत के युवाओं का देश यंगस्तिान करार देते हुए शिक्षा मंत्री ने युवा वर्ग से जीवन में सही दिशा की ओर चलने की बात कही तथा अच्छा इंसान बनने की शपथ लेने का आह्वान किया। अपने संबोधन में मदवि को राष्ट्रीय स्तर की मौलाना अब्दुल कलाम आजाद ट्राफी हेतु जरूरी सहायता का आश्वासन भी शिक्षा मंत्री ने दिया।
    मदवि के इस वार्षिक खेल पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती गीता भुक्कल ने विश्वविद्यालय की विजयी टीमों, खिलाडिय़ों तथा प्रशिक्षकों को पुरस्कार प्रदान किए।
    समारोह में मदवि कुलपति एच एस चहल ने कहा कि मदवि की नैक से प्राप्त ए ग्रेड में विश्वविद्यालय खिलाडिय़ों की उपलब्धियों का विशेष योगदान है। इस अवसर पर कुलपति ने विवि परिसर में आने वाले समय में 2 क्रिकेट के मैदान, 2 फुटबाल मैदान, 6 टैनिस कोर्ट, 4 बास्केट बाल कोर्ट तथा 4 वॉलीबाल कोर्ट निर्मित करने की योजना का खुलासा किया। उन्होंने भविष्य में यूनिवर्सिटी ओलंपिक गेम्स-यूनिवर्सियाड में स्वर्ण पदक जीतने वाले विश्वविद्यालय खिलाड़ी को 1 लाख रूपए, रजत पदक जीतने वाले को 51 हजार रूपए, तथा कांस्य पदक जीतने वाले विवि खिलाड़ी को 21 हजार रूपए प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने शिक्षा मंत्री से आग्रह किया कि यूनिवर्सियाड गेम्स के पदक विजेताओं को हरियाणा सरकार के खेल नीति के दायरे में शामिल किया जाए।
    मदवि के वार्षिक खेल पुरस्कार वितरण समारोह में पुरूष वर्ग की ओवर ऑल ट्राफी जाट महाविद्यालय रोहतक को तथा महिला वर्ग की ओवर ऑल ट्राफी एम के जे के महाविद्यालय, रोहतक को प्राप्त हुई। विश्वविद्यालय की ओर से विश्वयूनिवर्सिटी गेम्स-यूनिवर्सियाड़ में रजत पदक जीतने वाले विवि खिलाड़ी इंद्रजीत को भी समरोह में विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
    कार्यक्रम के प्रारंभ में मदवि खेल परिषद अध्यक्ष डा एस एस गोयल ने स्वागत भाषण दिया। खेल निदेशक डा डी एस ढुल ने मदवि की खेल उपलब्धियों की रिर्पोट प्रस्तुत की। समारोह में मदवि खेल रिर्पोट स्मारिका पुस्तिका का विमोचन मुख्य अतिथि श्रीमती गीता भुक्कल ने किया। मंच संचालन सहायक निदेशक युवा कल्याण डा आनंद शर्मा ने किया। कार्यक्रम में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलिस्वरूप दो मिनट का मौन रखा गया।
    इस वार्षिक खेल पुरस्कार वितरण समारोह में संक्षिप्त सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। इसका संयोजन युवा कल्याण निदेशक जगबीर राठी ने किया।
    टैगोर सभागार में आयोजित इस समारोह में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो राजबीर सिंह, कलसचिव डा एस पी वत्स, परीक्षा नियंत्रक डा बी एस सिन्धु, शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो कुलताज सिंह, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, समेत विवि खेल परिषद के सदस्य गण, खेल प्रशिक्षक, खिलाड़ी, विवि कर्मी आदि उपस्थित रहे।
रोहतक 26 जुलाई।        महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) ने एक अह्म निर्णय के तहत सीएमजे यूनिवर्सिटी मेघालय को मदवि के इक्वीवेलेंस लिस्ट (समतुल्य सूची) से हटा दिया है।
    म द विश्वविद्यालय के शैक्षणिक शाखा के प्रभारी सत्य नारायण शर्मा ने बताया कि कुलपति एच एस चहल के आदेशानुसार अब विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विभागों तथा संबद्ध महाविद्यालयों में सीएमजे यूनिवर्सिटी से डिग्री प्राप्त डिग्री धारकों को मदवि पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु पात्र नहीं माना जाएगा। यह निर्णय तब तक लागू रहेगा जब तक यूजीसी, राज्य सरकार एवं मदवि इस मामले में अंतिम निर्णय नहीं ले लेेते।
    विवि प्रवक्ता ने बताया कि यह निर्णय अखबारों में सीएमजे यूनिवर्सिटी से संबधित खबरों उपरांत तथा मेघालय के  राज्यपाल द्वारा हरियाणा के राज्यपाल को लिखे एक अधिकारिक पत्र, जिसकी प्रति विश्वविद्यालय को भी अग्र-प्रेषित की गई है, के संदर्भ में भी लिया गया है।

Saturday, July 20, 2013

LITERARY SEMINAR ON PREM CHAND IN MDU ,

 महान साहित्यकार प्रेम चंद की रचनाएं कालजयी हैं। जरूरत है कि प्रेमचंद समेत भारतीय साहित्यकारों की रचनाओं को जनमानस तक पहुँचाया जाए। समाज में साहित्यिक चेतना को जागृत करने के आह्वान के साथ आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के हिन्दी विभाग में प्रेम चंद और कथा समय विषयक साहित्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस संगोष्ठी में बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे प्रतिष्ठित कथाकार तथा हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष कमलेश भारतीय ने कहा कि महान कथाकार प्रेम चंद की रचनाएं आज भी प्रेरित करती हैं। साहित्य को समाज का जागरूक पहरेदार करार देते हुए कमलेश भारतीय ने कहा कि साहित्य समाज को जागरूक करता है। उन्होंने बताया कि प्रेम चंद की कहानियंा पढक़र उनको कथा-साहित्य लिखने की प्रेरणा मिली। ग्रामीण जीवन के यथार्थ का मार्मिक चित्रण प्रेमचंद की कहानियों में देखने को मिलता है, ऐसा उनका कहना था।
कमलेश भारतीय ने बताया कि साहित्य को युवा पीढ़ी में लोकप्रिय बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हिन्दी ग्रंथ अकादमी द्वारा प्रकाशित साहित्यिक पत्रिका च्कथा समयज् के जरिए पूरे प्रांत में कथा साहित्य के प्रति रूचि जगाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने मदवि के हिन्दी विभाग का इस आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिष्ठित संस्कृति कर्मी रणबीर सिंह ने कहा कि आंचलिक साहित्य को बढ़ावा दिया जाना जरूरी है। रणबीर सिंह ने कहा कि लोक साहित्य, लोक संस्कृति की अपनी खूबसूरती है तथा मौलिकता है। इसको बढ़ावा दिए जाने की विशेष जरूरत है। जीवन और साहित्य के मध्य विशिष्ट रिश्ता है, ऐसा उनका कहना था।
प्रतिष्ठित हिन्दी समालोचिका एंव हिन्दी विभाग की अध्यक्षा प्रो रोहिणी अग्रवाल ने कार्यक्रम में अपनी अध्यक्षीय टिप्पणी में कहा कि साहित्यिक रचनाओं सभालोचनात्मक ढंग से पठन-पाठन शोधार्थियों विद्यार्थियों के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रेम चंद नि: संदेह महान कथाकार है। परंतु स्त्री विमर्श एवं दलित विमर्श के संदर्भ में भी उनकी रचनाओं का पुन: पाठ जरूरी है। विभागध्यक्षा प्रो रोहिणी अग्रवाल ने कहा कि प्रेम चंद पर आधारित इस संगोष्ठी के जरिण शोधार्थियों को इस महान साहित्यकार पर साहित्यिक चर्चा करने का अवसर प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में मदवि के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के सहायक प्रोफेसर तथा जनंसपर्क निदेशक सुनित मुखर्जी ने कहा कि साहित्य मनुष्य को मानवीय बनाता है। उन्होंने कहा कि संवेदनशील समाज बनाने के लिए समाज में साहित्य एंव पुस्तक संस्कृति विकसित किए जाने की जरूरत है। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रो संजीव कुमार ने स्वागत भाषण दिया तथा अतिथि वक्ता का परिचय दिया।
कार्यक्रम का संचालन शोधार्थी सतीश डांगी ने किया। शोधार्थी- विनीता, शर्मिला राठी, श्रुति सुधा आर्य ने प्रेम चंद पर शोध आलेख प्रस्तुत किए। विधि विभाग के प्रो अजमेर काजल समेत हिन्दी विभाग के प्राध्यापकगण मौजूद रहे।